Praveen

Portfolio Website

Portfolio Website – जैसे आप कोई साइड बिजनेस करते हैं , और  आप अपने बारे में या बिजनेस के बारे में जो भी जानकारी सामने वाले व्यक्ति को देते है ,तो उसे आप अपना या अपने बिजनेस का परिचय देते है ,लेकिन 100 % में से 90 % लोग उसे ठीक से नहीं समझ पाते हैं क्योंकि हम बिना कुछ दिखाए उसे सब-कुछ बातों ही बातों में एवं जरुरत पड़ी तो कॉपी पेन का भी इस्तेमाल करते हैं ,फिर भी वो समझ नहीं पाता,यदि हम अपना व जो भी  बिजनेस  हम  करते हैं उसके लिए एक परिचय देने वाली वेबसाइट बनवाते  हैं ,जो ऑनलाइन बनायीं जाती है ,जो  24 x 7 Online होती है इस प्रकार की वेबसाइट को Portfolio Website कहते हैं | यदि इस प्रकार की वेबसाइट आपके पास है तो आपको एक Domain Name जैसे – abdekhoindia.com , praveenbais.in , surajstudioandfilms.in की तरह आपको एक Domain Name  जो आप अपनी इच्छानुसार अपने नाम व बिजनेस के नाम पर ले  सकते हैं , जिसे हम आप  वेबसाइट Link या वेबसाइट URL भी कहते हैं इसे आप उस व्यक्ति को उसके Whatsapp No. , Contact No. पर भेज सकते हैं व  सब-कुछ  दिखा दिखाकर अच्छे से बता व समझा सकते हैं ,और यहाँ पर आपका व आपके बिजनेस का 100 %  में से 100 %  परिचय व जानकारी उस  व्यक्ति को हो जाती है | और आपको अपने फिल्ड में काम करने में आसानी होती है ,आपका बिजनेस भी जल्दी से जल्दी प्रगति के रास्ते पर जाने लगता है | लेकिन यहाँ पर आपसे  सलाना /वार्षिक  कुछ रुपये भी चार्ज किये जाते हैं ,जो इस तरह से हो सकते हैं – 7999 /- , 8199 /- , 9999 /- – – – – – – – – – – – – – – इत्यादि ,   ये निर्भर करता है की आप अपने वेबसाइट में क्या -क्या फीचर/सुविधाएँ एड करवाना चाहते है जैसे – Online Payment Receiving  – Phone Pe , Google Pay , Paytm , UPI , QR Code , Bank Account No. Contact  –Whatsapp No. Mobile. No , Automatic Chat Support , Contact Form , Registration Form , Login Form , Any Query Form , Data Collection Form , Important Website Links , Important Images Gallery , Important Videos , Customer/Client List , Services List आदि |

आप वेबसाइट बनवाने के लिए 8269263973 पर  हमसे संपर्क कर सकते हैं |